इस पल की पहेली में
सुलझते कितने ख्वाब
नज़रों की हर ख्वाहिश
पास आकर इतरा रही
रास्ते तो हैं कई सही
पत्थरों की चादर से ढके
हैरानी बस इस बात की
रास्तों का कोई छोर नहीं
कसूर मेरा है या रास्तों का
मंजिल ने तो कब का कह दिया
या तो मंजिल मिलेगी या रास्ता
पर रस्ते बिन मंजिल कहां
सुनी मन की करी मन की
बस मन के रस्ते पे चल पड़ा
कह रहा धीमे से मन, बढ़ा कदम
रास्ता ही मंजिल है, मंजिल रास्ता
Two roads diverged in a wood, and I—
I took the one,
And that has made all the difference.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment