Saturday, April 22, 2006

आईआईटियन लाल


ये हैं मिस्टर आईआईटियन लाल
लाइफ में इनके नो आराम
आठ बजे क्लास को जाना है
:४० का अलार्म लगाना है
रूममेट ने अलार्म को ऑफ़ किया
:०५ पे होस्टल से प्रस्थान किया

प्रौफ का लेक्चर चालू है
चुपके से घुसता लालू है
बच्चू ये आईडी११० है
प्रौफ खतरनाक मिलिटैंट है
सुबह-सुबह नींद हराम की
ना अटेंडेंस मिली, इन्सल्ट भी हुई

फिर भी छोड़ी उम्मीद की डोरी
नेक्स्ट क्लास सुनने बैठे प्रौफ की लोरी
डीप स्लीप स्वीट ड्रीम्स गुड नाईट
स्लीपिंग औन डेस्क इज़ बर्थ-राईट
आँख खुली तो झटका लगा
क्लास तो खाली है, अब जाकर जगा

लंच टाईम पे मेस आया
सांभर रसम को देख रोना आया
आइस क्रीम लेकर गुरू को भागा
वहाँ जर्मन हसीना पे दिल लागा
वर्कशौप है याद आया
फिटिंग में पूरा ज़ोर लगाया
पिस-पिस के पीट-पीट के फाईलिंग की
चिज़लिंग से पहले फेस-कटिंग की
फिर भी क्यूब का शेप आया

मुथु ने कप्पा लगाया
शाम में घंटो फार्ट मारी
डिनर के बाद कॉम्प-रूम में जनता सारी
१० बजे रात को कौन हुआ पागल
फूटर जनता कम टू क्वाड्रैंगल
बारह बजे तक मैच हुआ
फिर लैन पे काउंटर-स्ट्राइक कैच हुआ
नो मगिंग लेट स्लीपिंग
तभी तो लालू की सीजी सकिंग

तो ये थे मिस्टर आईआईटियन लाल
लाइफ में इनके नो आराम

3 comments:

Anonymous said...

hi!
Read your postings....crazy and insightful.
Me: A film student...can't see myself hitting the industry with a Munna Bhai MBBS Part III...so learning to cook and clean...amidst day dreaming!
Chalo kuch bana lete hai...
My debut is going to be a film on ragging. Not Pro and Not Anti. I just have some piggy bank savings and time to make one!
Am travelling for the next two months...
Want to talk to you...Not necessarily with the camera on!
any email...or a number that i can reach or talk to you.

...Madhavi
manzilechar@yahoo.com
blueskyandus@blueskyandus.com

Anonymous said...

I say briefly: Best! Useful information. Good job guys.
»

Anonymous said...

Your website has a useful information for beginners like me.
»