Sunday, November 16, 2008

लालाजी

एक थे प्यारे लालाजी
पहनते थे वह पजामा जी
शान से निकलते
पैदल गाड़ी पे सवार होके
नयनों पे चश्मा
कुर्ता कभी नहीं अपना
तोंद का व्यास
था पचपन के पास
उनकी मूँछ
लगती गाय की पूंछ
सर पे चांद यूं चमकायें
करवा चौथ का व्रत पूरा हो जाए
ज्यों ही सड़क पे कदम रखते
पतली गली के कुत्ते पकड़ लेते
केले के छिलकों पे गिरते-फिसलते
बचते बचाते दुकान पहुँचते
लाला की दुकान
नीची दुकान फीके पकवान
आटे-दाल का भाव
भगा देता था उल्टे पांव...

Can't remember the rest of the lines.
One of my first poems, written in class 8th.

No comments: