यूँ ही खिलता रहे सूरज
बादलों की छुट्टी कर
जीते पूरब-पश्चिम मैराथन
थक हार मुरझाये
चंदा उसकी कुर्सी पे बैठ जाये
बड़े सब्र के बाद सांझ की घड़ी आये
कभी हो शीतल मदमस्त पवन
कभी मंद हल्की गर्म बयार
बूंदों के डर से कभी
छाते की सताए याद
सांझ की बेला इंतज़ार का फल
चखो जो इसे सपने मीठे हो जायें
कभी जो अगले मुहूर्त तक
फल की डिलिवरी टल जाए
नीचे लिखी युक्ति आजमायें
कहते हैं फल हो न हो
इंतजार का पल जी भर जियो
सूरज यूँ ही आए जाए
चंदा कोई आकार दिखाए
बस सांझ की प्रतीक्षा में हम
यूँ ही बैठे रहें नज़रें बिछाये
बादलों की छुट्टी कर
जीते पूरब-पश्चिम मैराथन
थक हार मुरझाये
चंदा उसकी कुर्सी पे बैठ जाये
बड़े सब्र के बाद सांझ की घड़ी आये
कभी हो शीतल मदमस्त पवन
कभी मंद हल्की गर्म बयार
बूंदों के डर से कभी
छाते की सताए याद
सांझ की बेला इंतज़ार का फल
चखो जो इसे सपने मीठे हो जायें
कभी जो अगले मुहूर्त तक
फल की डिलिवरी टल जाए
नीचे लिखी युक्ति आजमायें
कहते हैं फल हो न हो
इंतजार का पल जी भर जियो
सूरज यूँ ही आए जाए
चंदा कोई आकार दिखाए
बस सांझ की प्रतीक्षा में हम
यूँ ही बैठे रहें नज़रें बिछाये
No comments:
Post a Comment