वो subtitles की editing
वो घटिया विडियो quality
वो बीस अदाकारों की फिक्सिंग
वो डिमेलो की ऑडिशन
कहते हैं सब, जाने भी दो
मगर कैसे?
वो आईटम का मौक कैट
वो लाइटर के पिद्दी जोक
वो सादे पन्ने छापता फोटो स्टैट
वो स्क्रिप्ट की मिस्सिंग लाइन्स
कहते हैं सब, जाने भी दो
मगर कैसे?
वो वर्क डन की मेमोरी
वो जुगा की peeing practice
वो शॉर्ट फ़िल्म की स्टोरी
वो १० जीबी की मानसा
कहते हैं सब, जाने भी दो
मगर कैसे?
वो नम्पू की म्यूजिक
वो साइड प्रो की प्रोडक्शन
वो आयूष की बॉम्बे ट्रिप
वो माँ का busy फ़ोन
कहते हैं सब, जाने भी दो
मगर कैसे?
वो कॉमन रूम का फूटर मैच
वो रौनक के चलने का स्टाइल
वो ऑलरेडी बुक्ड एम ए बैच
वो कॉन्डम की औरकुट डेटिंग
कहते हैं सब, जाने भी दो
मगर कैसे?
वो १९८० के हिन्दी पी जे
वो मैक्स पी की एक्टिंग
वो हम होंगे कामयाब ड़ी जे
वो नौडी की स्वीट वॉयस
कहते हैं सब, जाने भी दो
मगर कैसे?
वो रसीले की एन्थु ट्रेनिंग
वो जुगे की ब्लैंक ऍक्स्प्रॅशन
वो सरिया की न्यूज़ रीडिंग
वो अधूरे कास्ट की प्रैक्टिस
कहते हैं सब, जाने भी दो
मगर कैसे?
वो मेरी फालतू एडेप्टेशन-डायरेक्शन
वो लक्ष्मीबाई के चांटे चांटे चांटे
वो पांचों अँगुलियों की प्रोजेक्शन
वो दिन में दिखते तारे
कहते हैं सब, जाने भी दो
मगर कैसे?
All those who have been a part of this real life drama will always remain an integral part of my life. All those moments of laughter, confidence, humiliation, dreams, naps, slaps - I shall cherish forever. Thanks for making my IIT life so memorable, so emotional, so fun-filled and so spirited.
Victory and defeat keep coming turn by turn. But the moments we lived together are here to stay in my heart. Love for the hostel, love for friends, love for team-mates, love for a sincere effort, love for a dream, love for trying out something new and unexplored, love for the cats, love for MA jokes - all in a play's work. Is it true love? Surely, you're joking Mother Teresa!
Saturday, November 08, 2008
जाने भी दो यारों, मगर कैसे?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
You're welcome about the making iit life memorable part :)
Good stuff.
That pic looks straight out of a nautanki.
Nice poem though
Haan yaar nautanki hi thi. And as usual in a nautanki, bada mazaa aaya.
Post a Comment